डेनमार्क में ऊदविलाबों में कोरोना, सरकार ने दिए मारने के आदेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
डेनमार्क की सरकार के आदेश पर ऊदबिलावों को मारा जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऊदबिलाव में कोरोना वायरस है, इसके कारण डेनमार्क के फॉर्मों में पल रहे ऊदबिलावों को मारा जा रहा है। ऊदबिलावों की डेनमार्क में बहुत ज्यादा खपत है साथ ही अन्य देशों में ऊदबिलावों का मीट पहुंचाया जाता है। मिंक फार्म में SARS-CoV-2 के संक्रमण का पता चलने के बाद ऊदबिलावों को मारा जा रहा है।