x

डब्ल्यूएचओ का दावा- चीनी लैब से नहीं, चमगादड़ से अन्य जन्तुओं तक पहुंचने के बाद इंसानों में फैला कोरोना वायरस

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कोरोना उत्पत्ति की जांच करने चीन गईं डब्ल्यूएचओ की टीम ने हालिया दावा किया कि चीन की लैब से वायरस संभवत: नहीं फैला है। चमगादड़ से अन्य जन्तुओं तक पहुंचने के बाद वायरस मनुष्यों में फैलने की प्रबल संभावना है। जांच रिपोर्ट में कई सवालों के जवाब नहीं मिले। टीम ने लैब से वायरस के लीक होने के पहलू को छोड़कर बाकी पहलुओं पर आगे जांच करने का प्रस्ताव रखा।