x

देश की पहली कोरोना टैबलेट सीडीएल कसौली में परीक्षण के पहले चरण में पास

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Print

भारत की पहली कोरोना टैबलेट पहले चरण के परीक्षण में खरी उतरी है। सेंट्रल ड्रग्स लैब कसौली ने परीक्षण में टैबलेट की गुणवत्ता और क्षमता को जांच लिया है। इसमें वीएक्सए-जीओवी 2 एंटरिक कोटेड टैबलेट ने पहले चरण को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। आपको बता दें कि अब इस टैबलेट का क्लीनिकल ट्रायल शुरू होगा। इस टैबलेट को बंगलूरू की सिनजिन कंपनी ने अमेरिका से आयात किया गया है।