x

डेल्टा वेरिएंट टीके के प्रभाव को करता है कम,  60% अधिक संक्रामक

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Straits Times

ब्रिटिश स्वास्थ्य विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले भारत में पाए गए कोरोना डेल्टा वेरिएंट या बी1.617.2, ब्रिटेन में पाए गए अल्फा वेरिएंट 60% तक अधिक संक्रामक है। ये टीकों की प्रभावशीलता को भी कुछ हद तक कम कर देता है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक, देश में डेल्टा वीओसी के मामले 29,892 की वृद्धि के साथ 42,323 तक पहुंच गए हैं। इसमें लगभग 70% की वृद्धि हुई है।