x

शोध में हुआ खुलासा, जिन लोगों को पहले हो चुका है डेंगू उनपर कोरोना का असर हो सकता है कम

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हालिया ड्यूक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिगुएल निकोलेलिस ने डेंगू और कोरोना वायरस के बीच एक संबंध बताया है। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर 2019 व 2020 में डेंगू फैला, वहां कोरोना वायरस के संक्रमण दर कम थी और संक्रमण बहुत धीमी गति से फैल रहा था। इसके मुताबिक जिन लोगों को एक बार डेंगू बुखार हो चुका है, उनके शरीर में इम्यूनिटी बन जाती है जो कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करती है।