बेअसर कोरोना मेडिसन्स से हुआ 500 करोड़ का कारोबार, खूब बिकीं ये बेअसर दवाईयां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एक फार्मा रिपोर्ट में सामने आया कि जब से कोरोना आया है तब से लोगों ने 500 करोड़ की उन दवाओं का सेवन कर लिया है, जिनसे कोई खास फायदा कोरोना के खिलाफ देखने को नहीं मिला है। जबकि, इनमें से कुछ दवाओं का दुष्प्रभाव ब्लैक फंगस के रूप में सामने आया है। 2डीजी, फेविपिराविर, आइवरमेक्टिन और एचसीक्यू जैसी दवाओं का इस्तेमाल धडल्ले से हुआ, लेकिन इनका फायदा नहीं दिखा।