इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च, सरकारी अस्पतालों में कीमत 325 रुपए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Hindu Business Line
हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया और साइंस-टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने दुनिया की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च की। वैक्सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया। वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा। इसे प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैक्सीन की कीमत सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए, जबकि प्राइवेट अस्पताल में 800 रुपए है।
