इंसानी त्वचा पर 21 घंटे तो प्लास्टिक पर 8 दिन तक जिंदा रह सकता है ओमिक्रॉन: स्टडी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: deccan herald
हाल ही में जापान की क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन में हुई एक स्टडी के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट इंसानी त्वचा पर 21 घंटे तक जिंदा रह सकता है, जबकि किसी प्लास्टिक सतह पर ये वैरिएंट आठ दिन तक एक्टिव रह सकता है। रिसर्च में सामने आया कि वुहान वैरिएंट के मुकाबले अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट त्वचा और प्लास्टिक पर दो गुना ज्यादा समय तक जिंदा रह सकते हैं।