पप्पू यादव पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार, लॉकडाउन का किया था उल्लंघन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
हालिया पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने ट्वीट किया- 'मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने लाया गया है।' दरअसल, उनपर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप है। उनका दूसरा ट्वीट था- 'कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी, या, भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।'