x

शरीर की गंध सूंघकर वायरस का पता लगाने वाली तकनीक विकसित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: economic times

ब्रिटेन में जल्द ऐसी तकनीक इस्तेमाल होगी, जो भीड़-भाड़ इलाके में व्यक्ति को सूंघकर वायरस की जानकारी देगी। इसका नाम कोविड अलार्म रखा गया है। लंदन स्कूल आफ हाइजीन एंड ट्रापिकल मेडिसिन और डरहम युनिवर्सिटी के विज्ञानियों ने इस तकनीक को ईजाद किया है। दरअसल, कोरोना संक्रमण खास गंध के चलते वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों में बदलता है। फिर शरीर में एक गंध फिंगरप्रिंट बनती है जिसे सेंसर खोज सकते हैं।