थाइलैंड ने अमेरिका को बेचे महामारी में इस्तेमाल हुए एक करोड़ चिकित्सकीय दस्ताने
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: myglovedepot
अमेरिका ने कोरोना महामारी के दौरान इस्तेमाल हो चुके एक करोड़ चिकित्सकीय दस्ताने थाइलैंड से आयात किए थे। थाइलैंड में कोरोना के दौरान कई अवैध उद्योग उभरे हैं। प्रवासी मजदूर द्वारा जबर्दस्त वैश्विक मांग को देखते हुए मेडिकल दस्ताने को धो-पोंछ कर फिर से मूल स्वरूप में लाने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ही लाखों नकली और इस्तेमाल किए जा चुके दस्ताने अमेरिका को बेचे गए।