x

शोध में हुआ खुलासा: बूस्टर डोज लेने वालों को है संक्रमण का सबसे कम खतरा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: nbt

जिन्होंने वैक्सीन के पूरे डोज लिए हैं, उन्हें बूस्टर डोज देने की बात चल रही हैं। बूस्टर डोज को लेकर बायोएनटेक एसई और फाइजर इंक ने एक शोध किया है। जिसके मुताबिक, अगर किसी को दोनों डोज लगी हैं और वह बूस्टर डोज ले लेता है तो उसे संक्रमण होने की दर कम है। बूस्टर डोज को कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट डेल्टा पर भी काफी प्रभावी पाया गया है।