x

रुकेगी 'ओमिक्रॉन' के प्रसार की रफ्तार! ब्रिटेन में प्रस्थान-पूर्व कोविड जांच अनिवार्य

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: ndtv

कोरोना के नये स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के प्रसार की रफ्तार थामने के लिए ब्रिटेन ने मंगलवार से नये नियम लागू किए हैं, जिसके तहत भारत समेत विदेशों से यहां आने वाले किसी भी यात्री को अपनी यात्रा से 48 घंटे पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी। बता दें, ओमिक्रॉन के संक्रमण के किसी भी संदिग्ध को पहले से 10 दिनों के लिए खुद से पृथकवास में रहने की आवश्यकता होती है।