टीशर्ट पर बना सांप देखकर, एयरपोर्ट अधिकारियों ने बच्चे की उतरवा दी टीशर्ट
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
दक्षिण अफ्रीका के एक एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान अधिकारियों ने एक 10 साल के बच्चे की टी-शर्ट तक उतरवा दी. दरअसल यह मामला ओआर टांबो एयरपोर्ट का है, जहां पर चेन इन के दौरान दादा-दादी के साथ पहुंचे स्टीव लुकस की टी शर्ट को अधिकारियों ने बदलवाया क्योंकि बच्चे की टीशर्ट में सांप की तस्वीर बनी हुई थी और प्लेन के यात्री और क्रू मेंबर कहीं डर न जाए इस वजह से यह कदम उठाया गया.
