शादी समारोह के दौरान आग लगने से 100 की मौत, 150 से ज्यादा झुलसे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
इराक के निनेवेह प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान मैरिज हॉल में आग लगने से दूल्हा-दूल्हन समेत करीब 100 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 150 से अधिक लोग झुलसे हैं। हादसा उत्तरी इराक के ईसाई शहर हमदानिया में हुई है, जो मोसुल के पूर्व में स्थित है। हादसे के समय मौके पर 1,000 से अधिक लोग मौजूद थे। आग लगने की सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और अग्निशमन दल के वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।