ऋषिकेश-यमुनोत्री राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार धंसने से 10,000 श्रद्धालु फंसे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
उत्तराखंड में गत 3 मई से शुरू हुई चार धाम (गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन बिगड़ते मौसम ने यात्रा को प्रभावित कर रखा है।शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राजमार्ग पर स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सुरक्षा दीवार के धंसने से यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसे में राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 10,000 से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं।