विरुधुनगर में 2 पटाखा फैक्ट्रियों में धमाके से 11 की मौत, बढ़ सकती हैं संख्या
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को 2 अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में धमाका होने से 9 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गईं, जबकि कई घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला विस्फोट विरुधुनगर के शिवकाशी और दूसरा विस्फोट जिले के कम्मापट्टी गांव में हुआ है। मृतकों की संख्या कम्मापट्टी में अधिक है। पुलिस और अग्निशमन दल की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।