दो लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनियों को बंधक बनाकर रूस ले जाया गया- रिपोर्ट्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Tribune India
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो लाख बच्चों समेत 11 लाख यूक्रेनी नागरिकों को रूसी सैनिक जबरन बंधक बनाकर रूस ले गए हैं। वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 24 फरवरी से अब तक रूस के कब्जे वाले डोनाबास से 10,92,137 यूक्रेनियों, जिसमें 1,96,356 बच्चे शामिल हैं, को रूस लाया गया है। बता दें सोमवार को 1,847 बच्चों सहित 11,500 से अधिक लोगों को यूक्रेन से रूस ले जाया गया है।