सऊदी अरब की 110 साल की महिला ने लिया स्कूल में एडमिशन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: saudi moments
सऊदी अरब में 110 साल की बुजुर्ग महिला नावद अल कहतानी ने स्कूल में एडमिशन लिया। वह सऊदी सरकार के स्पेशल एजुकेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इसके तहत किसी भी उम्र के लोग सरकारी स्कूल जाकर बेसिक एजुकेशन हासिल कर सकते हैं। मां के स्कूल में उनका बेटा साथ रहता है। नवाद के चार बेटे हैं, सबसे बड़े बेटे की उम्र 80 और सबसे छोटे की उम्र 50 साल है।