कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के मोबाइल में मिले 141 व्हाट्सएप ग्रुप, सभी ग्रुपों में बाजार बंदी और बवाल पर चर्चा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
कानपुर हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के मोबाइल में 141 व्हाट्सएप ग्रुप मिले। सभी ग्रुपों में बाजार बंदी और बवाल की बात कही गई है। हिंसा के दिन का हर पल का अपडेट इन ग्रुपों में दिया जा रहा था। इन ग्रुपों में कोई वीडियो डाल रहा था तो कोई फोटो व मैसेज अपलोड कर रहा था। पुलिस ने इसे साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया।
