देश में सामने आए कोरोना के 14,506 नए मरीज, 11,574 लोग डिस्चार्ज भी हुए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
देश में कोरोना संक्रमण के 14,506 नए मरीज मिले। इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की जानें गईं और 11,574 लोग डिस्चार्ज भी हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 है। कोरोना से लड़ते हुए अब तक कुल 52,50,77 लोगों की मौत हुई। 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र में 3,482, केरल में 2,993 , तमिलनाडु में 1,484, कर्नाटक में 968 और बंगाल में 954 केस मिले हैं।