धौलाधार अभयारण्य में मिलीं विलुप्त हो रही 17 जानवरों की प्रजातियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Travel triangle
वन्य जीव विभाग हमीरपुर के तहत धौलाधार अभयारण्य में दुर्लभ एवं विलुप्त हो रही जंगली जानवरों की तस्वीरें ट्रैप कैमरों में कैद हुईं हैं। वन्य जीव विभाग ने जुलाई 2021 में धौलाधार अभयारण्य में जंगली जानवरों की गणना शुरू की थी। वहीं, अब विलुप्त हो रहे जंगली जानवरों के होने की तस्वीरें मिल रही हैं। वन्य जीव विभाग के ट्रैप कैमरों में ऐसे 17 जानवरों की तस्वीरें कैद हुईं हैं।
