ईरान में हिजाब के विरोध पर 17 साल की निका शकरामी की नाक काटी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sangri today
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन के कारण मरने वालों का आंकड़ा 92 हो गया। शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहीं 17 साल की निका शकरामी की भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उनके परिवार को बुलाकर शव सौंपा। निका की नाक काट दी गई थी और सिर पर 29 घाव थे। 17 साल की निका शकरामी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है।