24 घंटे में 18 CRPF जवान संक्रमित, बॉर्डर सील होने पर लगा जाम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
देश मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पिछले 24 घंटे में CRPF के 18 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। तैनात जवानों का लगातार टेस्ट हो रहा है। वहीं गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील होने से भारी ट्रैफिक जाम लगा है। पुलिस लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की जांच करने के बाद ही उन्हें गाजियाबाद की सीमा में आने-जाने दे रही है।