बच्चे को यात्रा करते हुए मिली 1800 साल पुरानी अंगूठी, बनी हैं रोमन देवी की कलाकृतियां
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एक 13 साल के बच्चे ने अपने पिता के साथ एक इजरायली खदान के पास पैदल यात्रा करते हुए एक पुश्तैनी अंगूठी ढूंढ निकाली है। इस पुरानी अंगूठी पर ज्ञान और युद्ध की रोमन देवी मिनर्वा की कलाकृति बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह अंगूठी करीब 1800 साल पुरानी है। इसे याईर वाइटसन नामक बच्चे ने खोजा है, जो बचपन से ही पत्थरों को जमा करने में दिलचस्पी रखते हैं।