इंडोनेशिया के क्लब में झगड़े व आग लगने की घटना में 19 की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
इंडोनेशिया के वेस्ट पपुआ प्रांत में स्थित एक नाइट क्लब में दो समूहों का झगड़ा हो गया और इमारत में आग लग गई। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई। एडम एरविंडी ने कहा कि मृतकों में सोरोंग शहर में स्थित क्लब में सोमवार रात को झगड़ा करने वालों में से एक व्यक्ति शामिल है। बाकी 18 और लोगों की मौत आग लगने के कारण बताई जाती है।
