कार नदी में गिरने से 2 डॉक्टरों की मौत, कर रहे थे गूगल मैप इस्तेमाल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
केरल के कोच्चि में पेरियार नदी में एक कार के गिरने से दो डॉक्टरों की मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नदी से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर कार सवार नेविगेशन के लिए गूगल मैप का उपयोग कर रहे थे। इस दौरान भारी बारिश और कम दृश्यता के चलते कार नदी में गिरकर हादसे का शिकार गई।