वर्जित केमिकल बनाने के आरोप में US यूनिवर्सिटी के 2 प्रोफ़ेसर गिरफ़्तार
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका की हेंडर्सन स्टेट यूनिवर्सिटी के दो केमिस्ट्री प्रोफ़ेसरों को एक वर्जित केमिकल, 'मेथ' बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Terry David Bateman, 45, और Bradley Allen Rowland, 40 को आर्केडेल्फिआ, Arkansas से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ वर्जित methamphetamine ड्रग को बनाने और paraphernalia का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया।
