x

भागलपुर के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार, खाने में परोसी गई थी छिपकली

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar

बिहार में भागलपुर के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हुए। बच्चों ने खाने में छिपकली की शिकायत की तो टीचर ने डांटकर कहा- छिपकली नहीं बैंगन है। बच्चों ने खाने से मना किया तो टीचर ने पीट-पीटकर उन्हें खाना खिलाया। मामला नवगछिया प्रखंड में मदत्तपुर गांव के मध्य विद्यालय का है। अफसर ने उन्हें सस्पेंड किया। पहला निवाला खाते ही बच्चों को छिपकली दिखी।