बिहार पुलिस में 3 ट्रांसजेंडर बनेंगे दारोगा, राज्य के इतिहास में पहला मौका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बिहार के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब 3 ट्रांसजेंडर पुलिस की वर्दी में दिखेंगे। पुरुष और महिला के लिंग से अलग समुदाय को बिहार पुलिस में यह मौका मिलेगा। बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (BPSSC) की ओर से 1,275 सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के नियुक्ति निकाली गई थी, जिसकी परीक्षा होने के बाद मंगलवार को परीणाम जारी कर दिया गया। परीक्षा के सफल उम्मीदवारों में 3 ट्रांसजेंडर भी हैं, जिनमें 2 ट्रांसमेन और 1 ट्रांसवुमेन है।