झील में नाव पलटने से 30 की डूबकर मौत, 40 यात्रियों को बचाया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Pardaphash
फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक झील में एक नाव के पलट जाने से 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है। 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया। बिननगोनन के बरंगे कलिनावन से लगभग 50 गज की दूरी पर पलट गई। घटना रात करीब 1 बजे घटी है। फिलीपींस तट रक्षक के अनुसार, तेज हवा के कारण मोटर से चल रही नाव पलट गई, जिससे यात्री घबरा गए।
