x

लद्दाख में मिली 30 करोड़ साल पुरानी गोंडवाना काल की चट्टान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Jagran

लद्दाख में 30 करोड़ साल पुरानी गोंडवाना काल की चट्टान मिली। भू-वैज्ञानिकों ने भूगर्भीय दृष्टि से महत्वपूर्ण लद्दाख में सिंधु नदी के उत्तर में श्योक व न्यूब्रा घाटी में 299 मिलियन वर्ष पुरानी चट्टान की खोज की, जो गोंडवाना काल की है। चट्टान के पास ही गोंडवाना भूमि के समय के बीजों के जीवाष्म मिले। शोध-पत्र अमेरिका की शोध पत्रिका जियोलॉजिक सोसाइटी ऑफ अमेरिका के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ।