पिंक और मजेंटा लाइन पर शामिल की जाएंगी 39 नई मेट्रो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News 18
मेट्रो फेज-4 के तहत पिंक और मजेंटा कॉरिडोर के लिए 39 नई मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। कुल 234 कोच शुरुआती दौर में दोनों कॉरिडोर पर शामिल किए जाएंगे। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। बता दें कि फेज-4 के तहत जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम पर मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है जबकि पिंक लाइन के विस्तार के बाद मौजपुर-मजलिक पार्क कॉरिडोर पर भी नई मेट्रो को पटरी पर उतारा जाएगा।