अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से स्पेसएक्स के कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटे 4 अंतरिक्ष यात्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: voanews
स्पेसएक्स का कैप्सूल 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटा आया है। ये यात्री कल मेक्सिको की खाड़ी में उतरे। इनमें 3 अमेरिका के और एक जर्मनी का है। कैप्सूल कमांडर राजा चारी ने यात्रा को शानदार बताया। नासा के राजा चारी, टॉम मार्शबर्न और कायला बैरोन तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के मैथियास मौरर धरती पर लौटने के एक घंटे में कैप्सूल से बाहर आए।