चरखी दादरी से लॉरेंस गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों से 4 बुलैट प्रूफ जैकेट, 4 बुलैट प्रूफ हेलमेट, 1 देसी पिस्टल, 16 कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद हुआ। बदमाशों का संपर्क लॉरेंस गैंग से है। बदमाशों की पहचान अंकित उर्फ धौलिया निवासी डाण्डमा, अजय उर्फ भोला निवासी डाण्डमा, आशुराज उर्फ लक्की निवासी द्वारका और रविन्द्र उर्फ मिंटू निवासी डाबढाणी के रुप में हुई।