असम में AQIS और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के 4 लोग गिरफ्तार, 38 पहले ही गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: YouTube
हालिया असम पुलिस ने नलबाड़ी और तामुलपुर जिले से AQIS और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी नलबाड़ी पीके नाथू ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ और लोग पुलिस की रेडार पर हैं। असम पुलिस AQIS से जुड़े 38 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने कहा कि राज्य में किसी भी कट्टरपंथी को पुलिस पनपने नहीं देगी।