अमेठी में बिना दीवार के एक साथ बना दिए गए 4 शौचालय, वीडियो वायरल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सार्वजनिक शौचालय में शौच करने वाली 4 सीट एक लाइन में देखी जा सकती हैं। वीडियो जगदीशपुर के कठेहठी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का बताया जा रहा है। इसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शौचालय के अंदर 4 सीट एक-दूसरे के पास में हैं। इनके बीच में न कोई दीवार है और न पर्दा।