इस साल 44 आतंकी कमांडर ढेर, अब आतंक का इकोसिस्टम किया जाएगा नष्ट- DGP
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा है कि इलाके में कोई भी आतंकी कमांडर नहीं है और स्थानीय लोगों की मदद से आतंकवाद 'निम्नतम स्तर' पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि इस साल 44 आतंकी कमांडरों को ढेर कर दिया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि अब कोई कमांडर नहीं बचा है। 44 कमांडरों को इस साल मार गिराया गया है और अब शीर्ष कमांडरों की तलाश है।