जर्मनी में 1,019 करोड़ की चोरी मामले में 5 लोगों को जेल; चुराए थे 4,300 हीरे और 21 आभूषण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Arab News
जर्मनी के ड्रेस्डेन स्थित ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम से 18वीं शताब्दी की 1,019 करोड़ रुपए की ज्वेलरी की चोरी के मामले में 5 लोगों को 4 से 6 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। इन लोगों के खिलाफ नवंबर 2019 में इस म्यूजियम से चोरी करने का दोष सिद्ध हुआ है। इन्होंने 4,300 हीरे और 21 आभूषणों के साथ हीरे से जड़ित मूठ वाली तलवार भी चुराई थी।