फ्लोरिडा में 12 मंजिला भवन ढहा, 51 लापता, 1 की मौत, 35 बचाए गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
दक्षिणी फ्लोरिडा में समुद्र के सामने स्थित एक 12 मंजिला आवासीय भवन ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 51 अन्य लापता हैं। कई टन मलबा हटाने में सैकड़ों अग्निशमन एवं बचावकर्मी जुटे हैं। अधिकारी भवन में रह रहे लापता 51 लोगों से संपर्क साधने में कामयाब नहीं हुए। सर्फसाइड में स्थित भवन से 35 लोगों को बचा लिया गया है। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।