इटली में नाव डूबने से 59 शरणार्थियों की मौत, 50 को बचाया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: BBC
इटली के कैलाब्रिया कोस्ट के पास एक नाव डूबने से उसमें सवार 59 शरणार्थियों की मौत हुई। डूबने वाले लोग पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक से हैं। स्टेकाटो डी कट्रो बीच पर 28 शव मिले। अन्य शव समुद्र से निकाले गए। नाव में सवार होकर 100 शरणार्थी गैरकानूनी तरीके से यूरोप जा रहे थे। तभी खराब मौसम के चलते नाव किसी चट्टान से टकरा गई और दो हिस्सों में टूट गई।
