हवाई द्वीप माउई के जंगल में आग लगने से 6 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हवाई द्वीप मावी के जंगलों में लगी आग में झुलसकर 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 2,000 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। यहां पर तूफान डोरा की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं, जिनकी वजह से जंगल की आग तेजी से फैल रही है। यूएस सिविल एयर पैट्रोल और माउ फायर डिपार्टमेंट द्वारा लाहिना शहर के फ्लाईओवर पर तबाही का विस्तार दिखाया गया था।