x

बाढ़ में डूबा 70% काजीरंगा नेशनल पार्क, अलग-अलग घटनाओं में 5 हिरणों की मौत

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: RoundGlass-Sustain

असम में ब्रह्मपुत्र के बढ़ते जल-स्तर के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क का लगभग 70% इलाका बाढ़ में डूब गया। काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर प्रोजेक्ट क्षेत्र में 223 वन शिविरों में से 125 वन शिविर जलमग्न हुए। इस बीच पांच हिरणों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई है। जिसे देखते हुए वन विभाग ने नेशनल हाइवे पर कोई जानवर दुर्घटनाग्रस्त न हो, इसके लिए जगह-जगह बैरिकेड की व्यवस्था की।