x

कोरोना के खिलाफ बनी 80% इम्युनिटी 6 माह में हो सकती है खत्म- अध्ययन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और ब्राउन यूनिवर्सिटी ने 120 लोगों और 92 स्वास्थ्यकर्मियों के ब्लड सैंपल का अध्ययन करके दावा किया कि कोरोना के खिलाफ बनी 80% इम्युनिटी 6 महीने में खत्म हो सकती है। जिनकी उम्र 76 वर्ष थी और उनकी देखरेख में लगे लोगों की उम्र औसतन 48 वर्ष थी। उनमें छह महीने बाद टीके की दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडीज के स्तर में 80% की गिरावट दर्ज हो रही है।