x

800 भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी, रेस्क्यू कर रहे वायुसेना के ग्लोबमास्टर विमान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: City Today

अगले 24 घंटे में यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते भारतीयों को लेकर 15 विमान लौटेंगे। अब तक 3,352 भारतीय स्वदेश लौटे। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीयों में से अब तक 6,000 की स्वदेश वापसी हुई। समन्वय के साथ भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए वीके सिंह पोलैंड, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप पुरी हंगरी, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और माल्दोवा पहुंचे हुए हैं।