भारत में 24 घंटे में सामने आए 8,329 नए कोरोना मामले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Aaj Tak
भारत में 8,329 नए कोरोना मामले सामने आए। कुल संक्रमित 4,32,13,435 हुए, सक्रिय मामले 40,370 हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 10 मौतें हुईं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,24,757 हुई। भारत की रिकवरी दर अब 98.69% है। कल कुल 4,216 मरीज ठीक हुए, जिससे देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,48,308 हुई। प्रशासित खुराकें 1,94,92,71,111 हुईं। कल कुल 3,44,994 नमूनों का परीक्षण किया गया।