1 साल से उत्पीड़न का शिकार हो रहे 9 मछुआरे भागकर पहुंचे भारत
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: Shortpedia
केरल निवासी 2 और तमिलनाडु निवासी 7 मछुआरे सालभर से यमन में उत्पीड़न झेल रहे थे। किसी तरह उन्होंने मालिक की नाव चुराई और उसमें सवार होकर भारत के लिए निकल पड़े। लगातार 10 दिनों तक समुद्री सफर तय करने के बाद वे किसी तरह भारत पहुंचे| सभी ने भारतीय सरजमीं पर पैर रखे तो घुटनों के बल बैठ गए और धरती को चूमा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था|
