अमेरिका के अलबामा में बवंडर से 9 लोगों की मौत, हजारों लोग का जीवन बुरी तरफ प्रभावित
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Independent
अलबामा में बवंडर से 9 लोगों की मौत हुई। हजारों लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। राज्यपाल के आइवे ने अलबामा में आपातकाल की घोषणा की। अलबामा में मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। तूफान 12 जनवरी को मिसीसिपी से जॉर्जिया तक फैला था। बचाव दल फिलहाल अलबामा के ऑटुगा काउंटी में लापता लोगों की तलाश कर रहा है।
