मणिपुर में बस पलटने से 9 छात्रों की मौत; 10 जनवरी तक स्कूल टूर बंद
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ummid
मणिपुर के नोनी जिले में एक स्कूल बस पलटी। हादसे में 9 छात्रों की मौत हुई। कई छात्र घायल हुए। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। 40 छात्र इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए। हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया। उन्होंने मृतक छात्रों के परिवारों का 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया
