गुजरात के पीपावाव पोर्ट पर कंटेनर से 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: deccan herald
गुजरात एटीएस और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने संयुक्त अभियान में 90 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपए बताई गई। ड्रग्स का जखीरा अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट पर एक कंटेनर से बरामद किया गया। कंटेनर ईरान से आया था। एजेंसियों को धोखा देने के लिए तस्करों ने मोटी रस्सियों में हेरोइन को लिक्विड फॉर्म में छिपाया था। जो बाद में सूख गया।
